Posts

Showing posts from September, 2021

CPCT क्‍या है

Image
सीपीसीटी (CPCT) क्या है   सीपीसीटी की शुरुआत मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2015 में  की गयी थी, सीपीसीटी एक कंप्यूटर ज्ञान आधारित परीक्षा है , सीपीसीटी के माध्यम से शासकीय विभागो में  कंप्यूटर  में निपुण अभ्यर्थियों का आकलन कर उनकी योग्यता को प्रमाणित किया जाता है, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी इस परीक्षा का मूल उद्देश्य, राज्य  शासन के विभिन्न विभागों में आवेदन करने हेतु छात्रों को कंप्यूटर एवं  सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षित करना है,  CPCT Exam क्या है , इसके बारें में इस पेज पर विस्तार से बता रहे है | CPCT की Full Form Computer Proficiency Certification Tes t CPCT परीक्षा   सीपीसीटी अर्थात कंप्यूटर निपुणता प्रमाणन परीक्षा  के माध्यम से अभ्यर्थी को कंप्‍युटर   निपुर्ण  का प्रमाण प्राप्त होता है, इस परीक्षा में कोई भी भारतीय नागरिक सम्मिलित हो सकता है | CPCT परीक्षा में योग्‍यता सीपीसीटी परीक्षा में सम्मिलित होनें वाले अभ्यर्थी को हायर सेकण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, तथा अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है | CPCT परीक्षा Syllabus सीपीसीटी परीक्षा का आयोजन म